Fake Passport – फर्जी पासपोर्ट मामले में पुलिस ने बेहाल के एक व्यक्ति को उत्तर 24 परगना के गायघाटा के चाँदपाड़ा से गिरफ्तार किया है।
Fake Passport
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मनोज गुप्ता है।उसका बेहाला के साखेर बाजार में ट्रैवल और टूरिज्म का कारोबार है। इसकी आड में वह बड़ी रकम के बदले बांग्लादेशियों के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाता था।
पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट मामले की जांच करते हुए दक्षिण 24 परगना से दीपांकर दास नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
उससे पूछताछ करने पर पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति मनोज गुप्ता के लिए काम करता था। इसके बाद जांचकर्ताओं ने मनोज गुप्ता की तलाश शुरू कर दी।
जांच में पता चला कि आरोपी मनोज पहले बांग्लादेशियों से 5 से 10 हजार हजार लेकर उनके आधार और पैन कार्ड बना लेता था।
इसके बाद उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाता था। इसके बाद फर्जी पते का इस्तेमाल कर बांग्लादेशियों के लिए पासपोर्ट बनवाता।
यदि पासपोर्ट डाक से भेजा जाता तो वे डाकघर के कर्मचारियों के साथ मिलकर उसे चुराने की साजिश रचता। इसके बाद उन पासपोर्टों को लाखों में बांग्लादेशियों को बेचता।