फर्जी वैक्सिनेशन मामले पुलिस ने एक और को गिरफ्तार किया है। अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने इंद्रजीत साव नामक व्यक्ति को बी बी गांगुली से गिरफ्तार किया है। इंद्रजीत देबांजन के साथ काम करता था।
पुलिस ने बताया कि सिटी कॉलेज में फर्जी वैक्सिन केम्प का आयोजन इंद्रजीत ने ही करवाया था। पुलिस इंद्रजीत से फर्जी वैक्सिनेशन मामले में पुछताछ कर रही है।
