breaking news

Fake Voters – ‘फर्जी’ मतदाता मामले के लिए गठित टीएमसी की कोर कमिटी की आज बैठक

कोलकाता

Fake Voters – तृणमूल सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘फर्जी’ मतदाताओं को पकड़ने के लिए एक समिति गठित की थी।

Fake Voters TMC meeting

गठन के एक सप्ताह बाद आज समिति की बैठक हो रही है। यह बैठक आज दोपहर तृणमूल भवन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी की अगुवाई में होगी।

सीएम ममता ने इस समिति में तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत नेताओं के एक समूह को शामिल किया है। सभी को बैठक में बुलाया गया है।

सूत्रों के अनुसार इस बैठक के बाद सुब्रत बक्शी तृणमूल बीरभूम जिला कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। ‘फर्जी’ मतदाताओं को पकड़ने के अलावा बीरभूम में कजेल शेख और अणुव्रत मंडल के मुद्दे पर भी बात करेंगे।

Share from here