breaking news

Farmers Protest – किसान आंदोलन के बीच 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, पंजाब बंद

पंजाब

Farmers Protest – किसान आंदोलन के बीच कई किसान संगठनों ने आज 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया है।

Farmers Protest

आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में यह बंद बुलाया गया है। यह बंद सोमवार सुबह 7.00 बजे से जारी है जो शाम 4.00 बजे तक चलेगा। 

बंद का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। पंजाब से या पंजाब की ओर जाने वाली लगभग 150 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसमें 3 वंदे भारत ट्रेनें भी शामिल हैं।

रद्द होने वाली ट्रेनों में कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल है – जिसमें बठिंडा एक्सप्रेस (14508), आम्रपाली एक्सप्रेस (15707-15708), मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919-12920), दादर एक्सप्रेस (11057-11058),

शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-12498), पठानकोट एक्सप्रेस (22429-22430), इंटरसिटी एक्सप्रेस (12460), ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217), कालका शताब्दी (12011-12012), पश्चिम एक्सप्रेस (12925), जन शताब्दी एक्सप्रेस (12057-12058) शामिल हैं।

Share from here