fire at Dalhousie

Fire at Dalhousie – राजभवन के निकट स्थित सराफ हॉउस में आग, देखें वीडियो

कोलकाता वीडियो

Fire at Dalhousie

बुधवार सुबह राजभवन के निकट 4/1 रेड क्रॉस प्लेस स्थित सराफ हॉउस में आग लगने से लोगों में आतंक फैल गया। थोड़ी ही देर में आग ने बड़ा रूप ले लिया। मौके पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस, पार्षद संतोष पाठक, दमकल मंत्री सुजीत बोस, सीपी सहित अन्य कई आला अधिकारी पहुँचे। तेजी से फैल रही आग को बुझाने में 8 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों को काम पर लगाय गया। आग बुझाने के क्रम में एक दमकल कर्मी अस्वस्थ हो गया वहीँ एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की जानकारी मिली है। घटना स्थल तक जाने वाले रास्ते को कुछ समय के लिए बन्द कर दिया गया। आग की सुचना के बाद CESC कर्मी भी पहुंच गए। देखें वीडियो

Share from here