हुगली के डानकुनी में दिल्ली रोड के किनारे स्थित एक तेल कारखाने में भीषण आग लगी है। इसकी भयावहता इतनी थी कि अपराहन 2:15 बजे के करीब लगी इस आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की 12 गाड़ियां लगातार जुटी हुई हैं लेकिन रात 8:00 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
हालांकि गनीमत है कि इस अग्निकांड में कोई फंसा नहीं है और ना ही किसी के घायल होने की सूचना है। किस वजह से यह आग लगी फिलहाल साफ नहीं हो सका है। बड़ी मात्रा में ज्वलनशील तेल की वजह से आग काफी तेजी से फैली। देखते ही देखते आसपास की गोदामों को भी अपनी चपेट में ले चुकी है।
खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था।
जिला पुलिस सूत्रों के मुताबिक आग को फैलने से रोक दिया गया है लेकिन तेल का कारखाना होने की वजह से इसे अभी तक पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका है।
इसके अलावा बड़ी मात्रा में धुएं का गुबार भी आसपास मौजूद है जिसकी वजह से अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन की टीम ने कारखाने के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की व्यवस्था की है।
