बुधवार सुबह सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में अचानक आग लग गई। अस्पताल प्रशासन व दमकल विभाग ने तुरंत 50 से ज्यादा मारीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है।
दूसरी घटना गांधीनगर के रघुवर पुरा इलाके की है। यहां एक मकान में भीषण आग लग गई। यहां भी आग बुझाने का काम चल रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 6.35 बजे सूचना मिली कि सफदरजंग अस्पताल में आग लग गई। दमकल कर्मियों की टीम नौ गाड़ियां लेकर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। निदेशक के अनुसार, यह आग अस्पताल के आईसीयू में लगी थी। यह ब्लॉक तीन मंजिला है।
दमकल कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 50 मरीजों की जान बचाई। मरीजों को अस्पताल प्रशासन की मदद से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।
