हावडा मैदान में बैग की दुकान में लगी भयावह आग

कोलकाता

हावडा मैदान में एक बैग शोरूम में भयावह आग लग गई है। आग एक बहुतल मार्किट के बैग शोरूम में लगी है। घटना स्थल पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है। स्थानीयों के अनुसार लगभग दोपहर 12 बजे आग लगी। पूरा इलाका काले धुएं से भर गया है। 

Share from here