sunlight news

जदूबाबू बाजार में आग से गोदाम खाक, लाखों का नुकसान

कोलकाता

कोलकाता। भवानीपुर थाना क्षेत्र के जदूबाबू बाजार में शनिवार की सुबह आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक चनाचूर का एक गोदाम और दुकान में रखा लाखों का माल खाक हो चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार तड़के की है। स्थानीय लोगों ने देखा कि यहां का एक मशहूर चनाचूर गोदाम और दुकान से धुएं का गुबार और आग की लपटें तेजी से निकल रही थीं। तुरंत मामले की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों का सामान खाक हो गया। गोदाम के अंदर अग्निशमन व्यवस्था पुख्ता थी या नहीं, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *