दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में रेलवे फाटक के पास एक बेडिंग के गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे हारवुड प्वाइंट कोस्टल थाना क्षेत्र के नया रास्ता रेलगेट के पास बेडिंग के गोदाम में आग लग गयी। ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण यह तेजी से फैली। दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
