Fire fancy market

कोलकाता के फैंसी मार्केट में लगी भीषण आग

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता के मशहूर फैंसी मार्केट में सोमवार देर रात बड़ी आग लग गई है। रात साढ़े नौ बजे के करीब लगी इस आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग को बुझाने के लिए चंद मिनटों के अंदर आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हालांकि अग्निशमन विभाग का कहना है कि आग बुझने के बजाय बढ़ती जा रही है।

पुलिस ने बताया कि रात 9:30 बजे के करीब मार्केट की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लगी। सबसे पहले स्थानीय लोगों ने धुएं का गुबार और छोटी सी लपटें देखा था लेकिन बाद में आग पूरी बिल्डिंग की छत पर फैल गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने लैडर के सहारे आग को फैलने से रोकने की कोशिशें करनी तेज कर दी है। घटना के बाद मौके पर कोलकाता पुलिस की टीम भी पहुंच गई है।

Share from here