बड़ाबाजार के सदासुख कटरा में लगी आग

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। बड़ाबाजार के महात्मा गांधी रोड़ स्थित सदासुख कटरे में आग लगी है। बताया जा रहा है कि कटरा के एक तल्ले पर एसोशिएशन कार्यालय के सामने में आग लगी है जिसका शटर काटने का प्रयास किया जा रहा है।

 

जानकारी मिलने तक घटना स्थल दमकल विभाग की तीन गाड़िया मौजूद हैं।

Share