Fire at tiretti Bazar – इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है तिरहट्टी बाजार से जहां आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग दूसरी मंजिल पर लगी।
Fire at Tiretti Bazar
मौके पर दमकल के 3 इंजन पहुँच चुके हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक समान के गोडाऊन में आग लगी है।
प्रारंभिक अनुमान है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी है। मौके पर पहुँचे दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहें हैं।