Fire in Tatanagar-Ernakulam Express – आंध्र प्रदेश के येलामांचिली इलाके में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच में आग लग गई।
Fire in Tatanagar-Ernakulam Express
आग लगने की वजह अभी पता नहीं है और इसकी फोरेंसिक जांच की जा रही है। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई।
मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है। क्षतिग्रस्त दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है, जिसके बाद ट्रेन एर्नाकुलम की ओर रवाना हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि जिन दो कोच में आग लगी, उनमें से एक में 82 तो दूसरे में 76 यात्री सवार थे।
