कोलकाता। कोलकाता की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो में तकनीकी समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को एक बार फिर कोलकाता के जतिन दास पार्क मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन के कंपार्टमेंट में चिंगारी निकलने के बाद यात्री दहशत में आ गए थे।
घटना सुबह 10:38 बजे की है। मेट्रो रेल प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जतिन दास पार्क मेट्रो स्टेशन पर दमदम की ओर जा रही एक मेट्रो ट्रेन के डिब्बे में यात्रियों ने कथित तौर पर चिंगारी देखने का दावा किया। सूचना मिलने पर तुरंत मेट्रो के मोटर मैन ने ट्रेन को रोक दी और इंजीनियरों को सूचना दी गई। जांच करने पर कहीं भी किसी भी तरह की चिंगारी निकलने का कोई साक्ष्य नहीं मिला।
इसके बाद 10:46 में एक बार फिर मेट्रो को पूर्ववत रवाना कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी मेट्रो में इस तरह की तकनीकी समस्याएं होती रही हैं। पिछले साल 27 दिसंबर को यात्रियों से भरी चलती ऐसी मेट्रो में आग लग गई थी जिसमें 40 लोग घायल हो गए थे।
