कोलकाता। कोलकाता में एक बार फिर बड़ी आग लगने की घटना घटी है। शुक्रवार अपराहन तारातल्ला थाना अंतर्गत माझेरहाट फ्लाईओवर के पास पी-18 तारातल्ला रोड में स्थित एक दफ्तर में आग लग गई। वहां सीईएससी का कार्यालय भी है।
बड़ी मात्रा में कपड़े, प्लास्टिक के सामान, कागज और अन्य ज्वलनशील समान थे जिसकी वजह से आग काफी तेजी से फैल गई। सूचना मिलने के बाद एक के बाद एक अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के अंदर आग पर काबू पाया है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी थी, यह अभी पता नहीं चल सका है। प्राथमिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर 24 परगना के डनलप में एक प्लास्टिक कुर्सी कारखाने में तीन दिन पहले आग लगी थी जिसे पूरी तरह से काबू करने में 48 घंटे से अधिक का समय लग गया है। उसमें पांच लोग झुलस कर मारे जा चुके हैं।
गुरुवार रात भी कोलकाता के एक प्लास्टिक गोदाम में बड़ी आग लगी थी जिसे काबू करने में अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियों को दो घंटे का समय लगा था। अब शुक्रवार को भी इस भयावह आग ने महानगर की अग्निशमन व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है
