Firearms Case – राज्य में आग्नेयास्त्र कारोबार, एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, BBD BAGH की नामी दुकान….

कोलकाता

Firearms Case – राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में मिले आग्नेयास्त्रों के स्रोत का पता लगाने जांच में जुटी एसटीएफ ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Firearms Case

एसटीएफ ने जीवनतल्ला से 190 पिस्तौल की गोलियां बरामद की। गिरफ्तार 4 लोगों में कोलकाता की एक प्रसिद्ध बंदूक विपणन कंपनी का कर्मचारी भी शामिल है।

एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में आशिक इकबाल गाजी, हाजी राशिद मोल्ला, अबुल सलीम गाजी और जयंत दत्ता शामिल हैं। जयंत बीबीडी बाग स्थिति दुकान का कर्मचारी है।

पुलिस जांच कर रही थी कि बंदूक की दुकानों से गोलियां अवैध हथियार डीलरों के हाथों में कैसे पहुंच जाती हैं? कार्रवाई में बीबीडी बाग स्थित दुकान को सील कर दिया गया है।

Share from here