Firearms Recovery – कोलकाता पुलिस के एसटीएफ ने हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आनंदपुर के नोनाडांगा इलाके से हथियार बरामद किए गए।
Firearms Recovery
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इस बात की जांच की जा रही है कि हथियार कहा से आए और कहां ले जाए जा रहे थे।
गिरफ्तार लोगों में अजीज मोल्ला (36) और मोयना माझी (32) शामिल है। इनके पास से एक बैग से 10 इम्प्रोवाइज सिंगल-शूटर बंदूक बरामद की गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न जगहों पर हथियार बरामदगी की घटना घटी है।