Firearms Recovery – मुर्शिदाबाद के बहरमपुर से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद, महिला सहित दो गिरफ्तार

बंगाल


Firearms Recovery – बहरामपुर स्टेडियम संलग्न क्षेत्र से आज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और कारतूस बरामद किए।

Firearms Recovery

बहारामपुर थाना पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के नाम अलफाज मंडल और मोनीका बीबी हैं।

दोनों का घर मुर्शिदाबाद जिले के जलंगी थाना क्षेत्र के घोषपाड़ा में है। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने 8 पिस्तौल (7.65 mm), 16 मैगज़ीन, 100 राउंड ताज़ा कारतूस बरामद किए है।

बहारामपुर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों को दस दिन की पुलिस हिरासत की मांग के साथ कल स्थानीय अदालत में पेश करेगी।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस पूरे मामले के पीछे कोई बड़ा गिरोह या आग्नेयास्त्र तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है या नहीं।

Share from here