कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है। वह कोलकाता का ही रहने वाला है और हाल ही में इंग्लैंड से लौटा था।
राज्य स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया है कि उक्त युवक इंग्लैंड में एक बर्थडे पार्टी में गया था जहां कोरोना संक्रमित चार लोग आए थे। वहीं से उसके शरीर में संक्रमण फैला था। सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द के लक्षण दिखने के बाद स्वास्थ्य विभाग को उसके बारे में जानकारी दी गई थी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर उसे घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया था। उसके बाद मंगलवार सुबह उसे बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में लाकर भर्ती कर दिया गया है। उसके खून के नमूने को जांच के लिए बेलियाघाटा नाइसेड में भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट मंगलवार देर शाम आई। उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है । इसके तुरंत बाद युवक को आइसोलेशन वार्ड से निकालकर स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। यहां चिकित्सकों की टीम ने उसका इलाज शुरू कर दिया है।
इधर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर युवक के माता-पिता और चालक को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और उन्हें अस्पताल में लाकर भर्ती कर दिया गया है। उसके दोस्तों और संपर्क में आ चुके दूसरे लोगों को भी तुरंत घरों में क्वॉरेंटाइन करने को कहा गया है।
पता चला है कि इंग्लैंड में युवक की महिला मित्र को कोरोना संक्रमण हुआ था। उसी के संपर्क में आने की वजह से युवक भी संक्रमित हुआ है। उसकी मां राज्य सचिवालय में उच्च अधिकारी हैं। उन्हें भी आइसोलेट कर बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में लाकर भर्ती कर दिया गया है।
