सनलाइट, कोलकाता। शुभ्र सेवा सामाजिक संस्था के द्वारा इस विषम परिस्थिति में कोलकाता महानगर और हावड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में बस्ती और रास्ते मे रह रहे करीब 500 जरूरतमंद लोगो को भोजन का वितरण कर जनसेवा का कार्य किया गया।
इस कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्य्क्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष नागेस्वर सिंह, और अरुनजय सिंह, कार्यक्रम के संयोजक अमित सिंह, आनंद खरवार के साथ ही संस्था के ऋषि जैसवाल, संदीप खरवार, अजय मल्लिक, राहुल गौर, रंजीत चौधिरी, आशीष शाव सहित सभी सदस्य ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
