जरूरतमंदों में भोजन वितरण

सामाजिक

कोलकाता। लॉकडाउन में लोग मानव सेवा करते हुए जरूरतमंदों को जरुरी सामान और भोजन पहुँचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। शैलेश कुमार बागड़ी ने बताया कि वार्ड नंबर 7, 8, 9, एवं 10 में भी ब्रजेश झा, ब्रिजेश बागड़ी, ईश्वर दयाल साव एवं सुजीत चटर्जी के नेतृत्व में 25 मार्च से लगभग 2200 परिवारों में आवश्यक भोजन सामग्री पंहुचाई गई है एवं जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक जरूरतमंद परिवारों को मदद पंहुचाने का कार्य चलता रहेगा।

सेवा कार्य में कौशिक, बप्पा, बूम्बा, विक्की, राजा, मनीष झां, रितेश, तनमय, संतोष सिंह, सपन दा, विश्वजीत, गोपाल, देबू, अमित, राजकुमार, प्रीतम, पवन, सौभिक, रतन, मोना, संजीव, जयंतो, रामजनम, बिल्टू, नित्य अपना समय दे रहे हैं।

सेवा कार्य निरंतर चलाने हेतु श्रीमोहन राठी, दिनेश अग्रवाल(बंजारन), शंकर झां, मनमोहन चौधरी, मन्नालाल बुचासिया, कांति बजाज, महेश बागड़ी, आनंद मूंधड़ा, बिमल डागा, विजय सुरेका, विजय सोनी, अमित चौधरी(बंटी), निखिल, पार्थ, हिमांशु, निकुंज, सौरभ ने विशेष सहयोग प्रदान किया है।

Share from here