भारतीय जनता पार्टी के दो पूर्व प्रवक्ताओं की ओर से पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पश्चिम एशियाई देशों में खासा रोष बना हुआ है और इस मामले में भारत सरकार से अपनी नाराजगी भी जता चुके हैं, आक्रोश के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर आज बुधवार को अपने ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन के साथ मुलाकात करेंगे। एक महीने में दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी मुलाकात है।
विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। अरब जगत में पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के चलते सामने आई तीखी प्रतिक्रिया के बाद इस्लामिक सहयोग संगठन (IOC) के किसी सदस्य देश के वरिष्ठ मंत्री की यह पहली भारत यात्रा है। अब्दुल्लाहियन भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।