एडेनो वायरस अभी चिंता का कारण बना हुआ है। प्रदेश में बुखार और सांस की समस्या से एक के बाद एक बच्चों की मौत हो रही है। हालांकि, हर शिशु की मौत एडेनोवायरस के कारण नहीं हो रही है। इस बिच बीसी राय अस्पताल से फिर बच्चे की मौत की खबर आई। रविवार रात से सोमवार सुबह के बीच कुल चार बच्चों की मौत हुई है।अस्पताल सूत्रों के अनुसार उत्तर 24 परगना के बनगांव निवासी मारिया मंडल की रविवार रात करीब आठ बजे मौत हो गई। वहीं, कल रात करीब 11 बजे एक और बच्चे की मौत हो गई। वह उत्तर 24 परगना के बदुरिया का रहने वाला है। इस बच्चे को बुखार-सांस लेने में भी दिक्कत थी। तभी करीब 1 बजे खबर आई कि अस्पताल में एक और बच्चे की मौत हो गई है। बाद में एक और बच्चे की मौत की सूचना मिली।
