पाकिस्तान को एक और झटका, फ्रांस ने भी कश्मीर को बताया द्विपक्षीय मुद्दा

देश

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। अब फ्रांस ने भी इसे द्वीपक्षीय मुद्दा बताया है। फ्रांस का कहना है कि इसे दोनों देशों को मिलकर बातचीत के जरिए सुलझा लेना चाहिए।

फ्रांस के विदेश मंत्री ज्या-य्वेस ले ड्रियन ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से फोन पर हुई बातचीत में कहा कि स्थायी शांति कायम करने के लिए दोनों देश द्विपक्षीय राजनयिकक वार्ता के दायरे में रहकर इस विवाद को हल करें ।

बयान में कहा गया है कि फ्रांस दोनों देशों से आह्वान करता है कि वे संयम बरते, सैन्य गतिविधियां कम करें और सामान्य स्थिति को बनाए रखें। तनाव बढ़ाने वाले कदमों से दूर रहना जरूरी है। इस बीच बांग्लादेश ने भी इसे एक बार फिर भारत का आंतरिक मामले बताया है।

Share from here