Gaganyaan mission - PM Modi reveals names of astronauts picked for Gaganyaan

Gaganyaan mission – अंतरिक्ष में जाएंगे ये 4 एस्ट्रोनॉट्स, PM मोदी ने किया नाम का एलान

देश

Gaganyaan mission – इसरो के गगनयान मिशन के लिए चार एस्ट्रोनॉट के नाम सामने आ गए हैं जो अंतरिक्ष में जाएंगे।

Gaganyaan mission – PM Modi reveals names of astronauts picked for Gaganyaan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनके नामों का ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी ने जिन नामों का ऐलान किया उनमें फायटर पायलट प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला शामिल हैं।

ये चारों एस्ट्रोनॉट भारत में हर तरह के फाइटर जेट्स उड़ा चुके हैं। इसलिए फाइटर जेट्स की कमी और खासियत जानते हैं।

इन सभी की ट्रेनिंग रूस के जियोजनी शहर में स्थित रूसी स्पेस ट्रेनिंग सेंटर में हुई है।

अभी ये सब बेंगलुरु के एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग फैसिलिटी में रहकर ट्रेनिंग ले रहे हैं। सेलेक्शन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) ने गगनयान मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट चुनने के लिए ट्रायल लिया था।

इसमें देशभर से सैकड़ों पायलट पास हुए थे। इनमें से टॉप 12 का चयन किया गया।

कई राउंड के बाद सेलेक्शन का प्रोसेस फाइनल हुआ और वायुसेना के चार पायलटों को इस मिशन के लिए चुना गया।

Share