Game of Glory – गेम ऑफ ग्लोरी में दिखेंगे कोलकाता के रंजन सिंघानिया

मनोरंजन

सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता के रंजन सिंघानिया Jio Hotstar पर Game of Glory में प्रतिभागी के रुप में नजर आएंगे।

Game of Glory

यह 5 अक्टूबर रविवार से टेलीकास्ट होगा। इस शो को फुकरा इंसान के नाम से मशहूर अभिषेक मलान ने होस्ट किया है।

हालांकि गेम ऑफ ग्लोरी में कुल 100 इन्फ्लूएंसर प्रतिभागी बने हैं लेकिन इसमें शामिल कोलकाता के रहने वाले रंजन सिंघानिया की कहानी कुछ अलग हट कर है।

रंजन सिंघानिया अपने स्कूली जीवन से ही कला क्षेत्र में काफी रुचि रखते थे। मुंबई पहुँच यहां तक के सफर के लिए संघर्ष भरे जीवन में काफी मशक्कत की है।

शो में प्रतिभागी बनने के बाद Ranjan Singhania ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सनलाइट को बताया कि हर दिन को वे एक मौके के रूप में देखते हैं।

उन्होंने कहा कि चाहे धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में रोल हो या जियो स्टार पर दर्शकों को प्रतिभा दिखाना हो, उनका उद्देश्य अपनी पूरी मेहनत और लगन से काम करना है।

उन्होंने कहा कि हर काम अपने आप मे एक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह न केवल मेरी कला को दिखाने का एक बेहतरीन अवसर है बल्कि सफलता के शिखर पर जाने का एक उपर्युक्त साधन भी बन सकता है।

उल्लेखनीय है कि रंजन ने इससे पहले सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, बिग बॉस प्रोमो, ICICI Bank विज्ञापन, फिल्म लिगर, ब्लैकमेल वेब सीरीज में भी काम किया है।

Share from here