सनलाइट, कोलकाता। 19 सितम्बर को प्रथम पूजनीय भगवान गजानन का विशेष पर्व Ganesh chaturthi है। इस अवसर पर निम्बूतल्ला, सीआईटी पार्क आदि जगहों पर कई कार्यक्रमों के साथ भव्य गणेशोत्सव मनाया जाएगा।
Ganesh chaturthi – श्री श्री सिद्धिविनायक भक्त मण्डल द्वारा 23 वां गणेश महोत्सव
श्री श्री सिद्धिविनायक भक्त मण्डल द्वारा 23 वां गणेश महोत्सव निम्बूतल्ला चौक में मनाया जाएगा। चेयरमैन सुशील कोठारी ने बताया कि इस बार जयपुर के प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर विशेष आकर्षण एक केंद्र रहेगा।
कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्सव का शुभारंभ 18 सितम्बर को होगा। 21 सितंबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी और इसी दिन गणपति विसर्जन के साथ आयोजन का समापन होगा।
उन्होंने बताया कि चार दिवसीय आयोजन के दौरान प्रतिदिन सुबह भगवान गणेश की आरती होगी तथा 1008 लड्डुओं का भोग लगेगा।
वहीं आयोजन के समापन तक प्रतिदिन शाम को गजानंद के फूलों का श्रृंगार होगा। इस दौरान प्रसिद्ध भजन कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।