सनलाइट, कोलकाता। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अन्तर्गत संचालित Ganga Vichar Manch ने सोमवार को गणेश टांकीज के पास स्वच्छ गंगा अभियान के तहत शीतल जल और नमामि गंगे की टी शर्ट, बैग सहित सामग्रियां वितरित की।
Ganga Vichar Manch
गंगा विचार मंच के सह संयोजक चंद्रशेखर बासोतिया ने बताया कि गंगा विचार मंच के सदस्यों ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प भी दिलाया।
वैष्णव भक्त मंडल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में पार्षद मीना देवी पुरोहित, भाजपा नेता तापस राय, तमघ्नो घोष, पूर्णिमा कोठारी राजलक्ष्मी राठी, यशवंत सिंह,
महेश केडिया, रवि तिवारी, अभिजीत बक्शी, अजय पांडेय, बृजेश बागड़ी, शैलेन्द्र मिश्रा, मुकुंद झंवर व अन्य शामिल हुए।
आयोजन की सफलता के लिए सुनील सिंह, अभिषेक राठी, अजय पासवान, अनिल साव, मनीष जैन संदीप तिवारी, सुभाष गुप्ता, किशन वर्मा, शैलेन्द्र जैन आदि सक्रिय रहें ।