गार्डेनरिच में ईडी की छापेमारी में करीब 18 करोड़ मिले है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी नासिर अहमद खान के घर से मिले इन रुपयों का मोबाइल एप फ्रॉड से कनेक्शन बताया गया है जिसका मुख्य आरोपी नासिर खान का बेटा आमिर खान है। हालांकि ईडी सूत्रों की माने तो अभी यह भी जांच का विषय है कि मिले पैसे इस मोबाईल एप फ्रॉड के ही है या इसका कोई और कनेक्शन भी है।
पार्क स्ट्रीट थाने में फरवरी 2021 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसके आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी की अलग-अलग टीमों ने कोलकाता में छह जगहों पर छापेमारी की। सुबह से ही नोटों की गिनती जारी है और हर घंटे मिले नगदी की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी 10 ट्रंक नासिर खान के घर पर ले जाए गए हैं। माना जा रहा है कि गिनती और बढ़ सकती है।