Garden Reach – शहर में फिर चोरी, गार्डनरिच में घर मे घुस वृद्धा पर केमिकल स्प्रे…

कोलकाता

Garden Reach – कोलकाता में बदमाशों ने एक बार फिर अकेली रह रही बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया है!

Garden Reach

घटना गार्डनरिच के पहाड़पुर रोड स्थित मकान की है। जहां बदमाश देर रात घर में घुसे और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला पर कुछ केमिकल छिड़क कर बेहोश कर दिया गया। सोने के गहने और पैसे चोरी कर लिए गए।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। तीन मंजिला मकान में बदमाशों ने बुजुर्ग महिला अशोका चटर्जी के घर पर धावा बोला।

बताया गया कि चोर दूसरी मंजिल पर स्थित वृद्धा अशोका के घर मे घुसे और लूटपाट की। अलमारी और लॉकर खोलकर समान ले गए।

सूचना मिलने पर मेटियाबुरुज थाना पुलिस मौके पर गई। वृद्धा से शुरुआत में पूछताछ की गई। उसने कहा कि वह रात में बेहोश हो गई थी। आवाज सुनने के बावजूद वह उठ भी नहीं पा रही थी क्योंकि उसका शरीर भारी लग रहा था।

पुलिस ने उस घर से नमूने एकत्र किए हैं। उस गली में सीसीटीवी है। उस घर के सामने की दुकान में भी सीसीटीवी है। उन फुटेज को एकत्र कर जांच की जा रही है।

इस घटना से वृद्धा और उसके परिजनों में दहशत फैल गई है। घटना के प्रकाश में आने के बाद से इलाके के लोगों के भी डर बना हुआ है।

Share from here