गरफा थाना क्षेत्र के शरत बोस कॉलोनी इलाके में एक महिला का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। फ्लैट से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन से महिला के साथी का शव बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक महिला हत्या कर बाद उसके साथी ने आत्महत्या कर ली। 65 वर्षीय गोवर्धन सेठ का बोस कॉलोनी इलाके में एक फ्लैट है। गोवर्धन की पत्नी और बेटी कहीं और रहते हैं।
