Garia में एक ही परिवार के तीन शव मिले हैं। पति-पत्नी और बेटे का शव फ्लैट से लटका हुआ मिला है।
Garia
पड़ोसियों ने सबसे पहले बदबू की सूचना पुलिस को दी। बाद में नरेंद्रपुर थाने की पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किये।
बगल के फ्लैट की एक महिला ने कहा वहां एक बूढ़ा आदमी, उसकी पत्नी और एक बेटा रहता था। मेरा घर गंगासागर है। मैं शनिवार को यहां आई थी। तब से दरवाजा बंद है। बदबू भी आ रही है।
जिसके बाद पुलिस पहुंची और दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसी। जहाँ तीनों लोगों का शव झूलता पाया गया।
हालांकि पुलिस इस घटना के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस के मुताबिक घटना काफी समय पहले घटी होगी।
