Geeta Path – कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आज 5 लाख कंठ गीता पाठ का आयोजन किया गया है।
Geeta Path
सुबह से ही ब्रिगेड में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पूरा इलाका कड़ी सुरक्षा की चादर में लिपट गया है। पूरे मैदान में 25 गेट बनाए गए हैं।
तीन स्टेज बनाए गए हैं। सामने एक स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है।
बाहरी इलाकों से लोग गीता पाठ में शामिल होने के लिए पहुँच रहें हैं। कई स्टेशनो पर भीड़ दिल्ली जा रही है जिनका गंतव्य स्थान ब्रिगेड ग्राउंड है।
हाथों में भगवा झंडा, हरे कृष्ण हरे हरे के नारों के साथ लोग मैदान की तरफ जा रहें हैं। एक समूह ने बताया कि वे हुगली से पाठ में शामिल होने पहुँचे हैं।
सनातन संस्कृति संसद की ओर से आयोजित सामूहिक गीता पाठ में 5 लाख लोग और 150 संत उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानानंद महाराज होंगे।उनके साथ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, पद्म भूषण प्राप्त साध्वी ऋतंभरा और योग गुरु बाबा रामदेव भी उपस्थित रहेंगे।
