Ghatal – सत्ता पक्ष के दो गुट एक बार फिर आमने सामने हुए है। इसबार घटाल में सांसद देव के सामने ही दोनों गट के लोग एक दूसरे के सामने लाठी लेकर भीड़ गए।
Ghatal
इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार दोपहर घाटल के अरविंद स्टेडियम में शिशु मेले में देव पहुँचे थे तभी ये झड़प हुई।
सूत्रों के मुताबिक ये झड़प देव और शंकर दलुई के समर्थकों के बीच हुई। सांसद देव और पूर्व विधायक शंकर के समर्थकों के बीच विवाद पहले भी सामने आ चुका है।
घाटल में शिशु मेला लगभग 30 वर्षों से चल रहा है। इस मेले की लोकप्रियता जबरदस्त है। इसी मेले में कार्यकर्ताओं का भिड़ना रक्त बहना जैसी स्थिति से आम लोग चिंतित दिखे।