Ghaziabad – देश में घुसपैठियों को पकड़ने के लिए कई राज्यों में ऑपरेशन चलाए जा रहें हैं, कई जगहों से बांग्लादेशियों को पकड़ा भी जा रहा है।
Ghaziabad
उत्तर प्रदेश पुलिस भी ऑपरेशन चला रही है। आमतौर पर जांच के लिए पासपोर्ट, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों को देखा जाता है।
एक और सिस्टम इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो सिस्टम है स्कैन करने का। यह मशीन शायद अबतक यूपी के गाजियाबाद में ही पहुंची है।
बात हो रही है सोशल मीडिया पर Ghaziabad पुलिस के एक वायरल वीडियो की जिसमे पुलिस के अधिकारी फोन को व्यक्ति के पीठ पर लगाकर स्कैन कर उसे बांग्लादेशी बता रहें हैं। हालाँकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि सनलाइट नहीं करता।
वीडियो में देखा जा रहा है कि गाजियाबाद के कौशांबी थाने के SHO अजय शर्मा एक संदिग्ध व्यक्ति की पीठ पर मोबाइल फोन रखकर उसकी तथाकथित ‘नागरिकता जांच’ करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में SHO को स्पष्ट रूप से यह कहते सुना जा रहा है कि, “मशीन बता रही है कि यह शख्स बांग्लादेशी है,” जबकि वास्तविकता में उनके हाथ में केवल एक सामान्य मोबाइल फोन ही दिखाई दे रहा है।
वहीं, झुग्गी में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह बिहार अररिया जिले के रहने वाले हैं। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर सवालों और तीखे तंज की बाढ़ आ गई है।
Ghaziabad – कई यूजर्स ने इस वीडियो को गंभीर बताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने इसे मज़ाक और मीम का विषय बना लिया है।
Ghaziabad – मामले ने तूल पकड़ लिया है और वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है। हालांकि, इस पूरे मामले पर सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम का बयान सामने आया है।
जिसमे कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जिसकी जांच के क्रम में यह पाया गया कि वायरल वीडियो थाना क्षेत्र कौशांबी में स्थानीय पुलिस टीम के द्वारा किए जा रहे एरिया कांबिनेशन का है।
जिसके क्रम में एरिया कांबिनेशन के समय अस्थाई बस्ती और झुग्गी में रहने वाले निवासियों से पूछताछ और सत्यापन की प्रक्रिया की जा रही थी, इस दौरान थाना प्रभारी कौशांबी द्वारा वहां रह रहे निवासियों से वार्ता की जा रही है।
उक्त के संबंध में थाना प्रभारी कौशांबी को सख्त चेतावनी दी गई है कि ऐसी व्यवहार की भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो सभी तथ्यों की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
