शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में एक निजी काॅलेज की लाॅ स्टूडेंट ने पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर छात्राओं का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
वहीं, आरोप लगाने वाली छात्रा पिछले तीन दिन से गायब है। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा कर लिया है।
छात्रा ने डिग्री कॉलेज प्रबंधक स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाते हुए 24 अगस्त को अपनी फेसबुक आईडी से एक वीडियो पोस्ट किया था। इसके बाद से छात्रा लापता चल रही है। छात्रा के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी बेटी ने काॅलेज प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद से उनकी बेटी गायब है।
इस वीडियो में छात्रा रो-रोकर सीएम और पीएम से मदद की गुहार लगा रही है। छात्रा ने यह आरोपी भी लगाया है प्रबंधक धमकी देते हैं कि डीएम और सभी अधिकारी उनकी जेब में रहते हैं इसलिए उसका कुछ नहीं हो सकता है। छात्रा द्वारा वीडियो में यह भी कहा गया है उसके पास सारे एविडेंस हैं और उसकी जान को खतरा बना हुआ है।
पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने बताया की, पीड़िता के पिता की तहरीर पर स्वामी चिन्मयानन्द समेत कई लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है।
छात्रा की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच चल रही है।