sunlight news

पुलिस निदेशालय को राजारहाट शिफ्ट करने की तैयारी में सरकार

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता के भवानी भवन से राज्य पुलिस निदेशालय को राजारहाट में शिफ्ट करने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है। राज्य गृह विभाग के सूत्रों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है।

कोलकाता की इस इमारत में राज्य सीआईडी का मुख्यालय है। यहां सीआईडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ राज्य पुलिस महकमे के भी कई आला अधिकारी बैठते हैं क्योंकि निचले तल पर पुलिस निदेशालय भी है। एक ही इमारत में सीआईडी और निदेशालय का मुख्यालय होने के कारण कई बार समस्याएं होती रही हैं। इसके अलावा राज्य सीआईडी में इंस्पेक्टर रैंक के कुछ अधिकारियों का तबादला लंबे समय से लंबित है। कई अधिकारियों को पदोन्नति भी दी जानी है जिस पर फैसला नहीं हो पा रहा था। मुख्यमंत्री ममता ने पुलिस महानिदेशक के साथ करीब 20 मिनट तक बातचीत की।

Share from here