राज्यपाल – सीएम विवाद के बीच राज्यपाल धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिया बातचीत का न्यौता

कोलकाता

राज्यपाल धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच चल रहे टकराव के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर राजभवन आने का अनुरोध किया। उन्होंने अगले सप्ताह के भीतर सुविधाजनक समय पर मुख्यमंत्री को मिलने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बारे में राज्यपाल धनखड़ ने ट्वीट किया। इससे ऐसा माना जा रहा है कि राज्यपाल ने सीएम ममता बनर्जी से अपने सम्बंध सुधारने की कोशिश शुरू की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि बातचीत से सभी समस्याओं का समाधान होता है, इसलिए दोनों पर चर्चा करने की जरूरत है।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पत्र में कहा, “वैध मुद्दों पर उठाए गए सवालों का जवाब लंबे समय से नहीं दिया गया है। ऐसी स्थिति संवैधानिक गतिरोध पैदा कर सकती है।” उन्होंने लिखा, ‘ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। 

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस राज्यपाल को हटाने की मांग को लेकर संसद में मुखर रही है। बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी गैर-भाजपा शासित राज्यों के राज्यपालों की अति सक्रियता के खिलाफ बात की है। उन्होंने इस संबंध में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से भी बात की है।

Share from here