राज्यपाल धनखड़ का ट्वीट, फिर मुख्यमंत्री से किया सवाल

कोलकाता

सलाहकार की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फिर सवाल पूछे हैं। राज्यपाल ने शुक्रवार को एक ट्वीट में लिखा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को झूठी सूचना दी थी। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया।

 

राज्यपाल ने शनिवार सुबह एक और ट्वीट किया। सलाहकार की नियुक्ति को लेकर 28 दिसंबर के सवाल पर अभी तक मुख्यमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।

 

राज्यपाल ने आगे आरोप लगाया कि नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 16 के उल्लंघन में की गई थी। मुख्य सचिव भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देने में विफल रहे।

Share from here