sunlight news

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सैनिक हैं हर एक नागरिक : राज्यपाल

कोलकाता

कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश का हर एक नागरिक सैनिक की तरह है। सोमवार को धनखड़ ने ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू हुई जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू का आह्वान काफी सफल रहा है। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन हर हाल में होना चाहिए। इसे नहीं मानने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी होगी। कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू की गई इस लड़ाई में देश का हर एक नागरिक सिपाही है। हमें घर पर रहकर इसमें अपना योगदान करना होगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आहूत जनता कर्फ्यू का पालन राज भवन कोलकाता में भी किया गया था। राज्यपाल समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने कमरे में सीमित रहे थे। शाम पांच बजे राज्यपाल ने ढोल बजाया और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने घंटी बजाकर स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस,पत्रकारों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कर्मियों को सम्मानित किया था।

Share from here