जम्मू। रविवार को कुलगाम मुठभेड़ में शहीद हुए डीएसपी अमन ठाकुर को सोमवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्रद्धांजलि दी।
जम्मू के जिला पुलिस लाइंस में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के दौरान राज्यपाल ने डीएसपी अमन ठाकुर को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
श्रद्धांजलि समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह, विधान सभा स्पीकर निर्मल सिंह, राज्यपाल के सलाहकार, वरिष्ठ नागरिक, पुलिस के अधिकारी और कई राजनेता मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि डीएसपी अमन ठाकुर जम्मू संभाग के डोडा जिले के रहने वाले थे। रविवार को कुलगाम जिले के तरीगाम में हुई एक भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों को मार गिराया था जबकि इस दौरान डीएसपी अमन ठाकुर और एक सैन्यकर्मी समेंत दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। मुठभेड़ के दौरान एक मेजर सहित तीन सैन्यकर्मी भी घायल हुए थे।
