breaking news

Govt asks BCCI to take steps to prevent surrogate tobacco ads by sportspersons – खिलाड़ी रोल मॉडल होते हैं, उनसे शराब-तंबाकू का विज्ञापन…सरकार ने लिखी बीसीसीआई को चिट्ठी

देश खेल

Govt asks BCCI to take steps to prevent surrogate tobacco ads by sportspersons – अब खिलाड़ी तम्बाकू या शराब का विज्ञापन करते नही दिखेंगें।

Govt asks BCCI to take steps to prevent surrogate tobacco ads by sportspersons

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीसीसीआई और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से खिलाड़ियों को तंबाकू और शराब के परोक्ष विज्ञापनों से रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। 

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी को भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (DGHS) की ओर से 1 अगस्त को एक चिट्ठी भेजी गई।

इस चिट्ठी के जरिए DGHS ने भारतीय बोर्ड से कहा है कि वो तबाकू उत्पादों के सीधे या छद्म विज्ञापनों (सरोगेट एडवर्टाइजमेंट) को बढ़ावा न दे।

DGHS ने अपनी चिट्ठी में बीसीसीआई से कहा है कि देश में क्रिकेटरों को रोल मॉडल की तरह देखा जाता है और युवाओं में खास तौर पर फिटनेस और स्वस्थ लाइफ स्टाइल को प्रमोट करने का जरिया भी रहे हैं।

लेकिन आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में और कई क्रिकेटरों को तबाकू उत्पादों के सरोगेट एडवर्टाइजिंग में हिस्सा लेते देखना दुखद है।

Govt asks BCCI to take steps to prevent surrogate tobacco ads by sportspersons – डॉ गोयल ने बीसीसीआई से कहा कि वो खिलाड़ियों द्वारा ऐसे उत्पादों के विज्ञापनों में हिस्सा लेने पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठा सकती है।

उन्होंने स्टेडियमों में भी ऐसे विज्ञापनों के लगाए जाने पर रोक की बात भी कही और साथ ही कहा कि बीसीसीआई को न सिर्फ अपने खिलाड़ियों को बल्कि आईपीएल जैसे अपने इवेंट में दूसरे सेलिब्रिटी को ऐसे विज्ञापनों का हिस्सा होने पर रोक लगानी चाहिए।

Share from here