GPT Healthcare की लिस्टिंग आज हो गई है। 16% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट हुआ है। इसका प्राइस बैंड 177 रुपये से लेकर 186 रुपये तक किया गया था।
GPT Healthcare
शेयर 215 पर NSE में और 261.15 पर BSE में खुला। जीपीटी हेल्थकेयर का आईपीओ 26 फरवरी को बंद हुआ था और कल अलॉटमेंट 27 फरवरी को जारी हो चुका है।
इस आईपीओ में 40 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू था। वहीं, 485 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल था। इससे पहले IPO को भी अच्छा रिस्पांस मिला था, जोकि 8.5 गुना भरकर बंद हुआ था।
कंपनी शुद्ध आय का उपयोग कुछ बकाया उधारों के पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान के लिए करेगी और बाकी का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी
