कलकत्ता हाई कोर्ट में ग्रुप सी (Group C) मामले की सुनवाई आज होगी। जस्टिस सुब्रत तालुकदार की खंडपीठ में यह सुनवाई होगी। बरामद ओएमआर शीट की स्वीकार्यता पर केंद्रीय खुफिया एजेंसी आज अपना पक्ष देगी। नौकरिप्रार्थियों के वकील ने आशंका व्यक्त की कि ये ओएमआर शीट विकृत हो सकती हैं और नौकरी चाहने वालों से संबंधित नहीं हो सकती हैं।
