गुरुग्राम। गुरुवार तड़के 5 बजे गुरुग्राम के गांव उल्लावास में चार मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। इमारत ढहने से 8 लोग दब गए। लोगों को मलबे से निकालने के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमें मौके पर पहुंच गई। राहत अभियान में बुल्डोजर की भी सहायता ली जा रही है। बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग दयाराम नाम के आदमी है। बुधवार की शाम बिल्डिंग की चौथी मंजिला पर लैंटर डाला गया था उसके बाद ही यह हादसा हुआ है।
इमारत गिरने से जोर की आवाज हुई और लोगों में हड़कंप मच गया। पड़ोस के लोग बाहर आकर देखे तो चार मंजिला इमारत धराशाही हो गई थी। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
