breaking news

Gyanvapi – व्यास तहखाने में 31 साल बाद हुई पूजा, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

उत्तर प्रदेश

Gyanvapi मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद आज 31 साल बाद व्यास तहखाने में पूजा हुई। इसके लिए रात डेढ़ बजे से ही तैयारियां शुरू हो गई थी।

Gyanvapi Vyas Tahkhana

इस पूजा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग भी पहुंचे थे। भारी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके पर डीएम भी मौजूद थे।

मौके पर 5 प्रमुख लोगों को छोड़ कर बाकी सभी को बैरियर पर ही रोक दिया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ज्ञानवापी के गेट नंबर तीन को बंद कर दिया गया।

इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त में विधि विधान से मंगला गौरी की पूजा हुई। पूजा होने के बाद लोगो में खुशी का माहौल है।

उल्लेखनीय है कि कल ही कोर्ट ने ज्ञानवापी में तहखाने में पूजा करने की इजाजत दी थी।

Share from here