वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के मामले को लेकर फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के हिंदू कालेज के प्रोफेसर रतन लाल को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
इस पोस्ट के लिए शिक्षक की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी। 18 मई को साइबर सेल थाने में शिक्षक के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कृत्य और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई थी। सिविल लाइंस पुलिस द्वारा आज उन्हें तीस हजारी अदालत में पेश किया जाएगा।
छात्र कर रहे हैं गिरफ्तारी का विरोध
इस बीच स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (SFI) और आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) छात्र संघ के छात्र प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी की विरोध में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।।