breaking news

Hanskhali Sitalkuchi Murder – हांसखाली में तृणमूल नेता और शीतलकुची में तृणमूल नेता सहित 3 की हत्या

बंगाल

Hanskhali Sitalkuchi Murder – कूचबिहार के शीतलकुची में तृणमूल पंचायत सदस्य, पति और बेटी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। दंपति की एक और बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में मौत से जूझ रही है। चीख सुनकर पडोसी ने उन्होंने एक आरोपी को पकड़ भी लिया। अब तक कुल 3 को हिरासत में लिया गया है।

Hanskhali Tmc Leader Murder

दूसरी ओर नदिया जिले की हांसखाली में तृणमूल नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। मारे गए तृणमूल नेता का नाम आमोद अली बिस्वास है।

Share from here