locket chatterjee

Hanuman Jayanti – शोभायात्रा में शामिल होने बांसबेड़िया जा रही Locket Chaterjee को पुलिस ने रोका

बंगाल

हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) शोभायात्रा में शामिल होने के लिए बांसबेड़िया जा रही हुगली सांसद लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने रोक दिया। सांसद की कार को बोरोपारा इलाके में रोका गया। लॉकेट चटर्जी फिर कार से बाहर निकली और पुलिस से बात की। उसके बाद वह सड़क पर बैठ गईं। हालांकि लॉकेट ने दावा किया है कि वह पूजा करने जाना चाहती है। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि “पुलिस कहती है कि मैं एक बाहरी व्यक्ति हूँ। मैंने कहा मैं 10 मिनट रुकूंगी। सब शांतिपूर्ण है। अगर मैं चली गई तो क्या गड़बड़ होगी?

Share from here